राज्य
01-Jan-2026


:: इंदौर के तीन संस्थानों में आज लगेंगे विशेष शिविर, बैंक लोन पर 5% ब्याज सब्सिडी और 15 लाख तक की मदद का भी प्रावधान :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश को स्टार्टअप हब बनाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार ने युवा उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन योजनाओं का पिटारा खोल दिया है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2025 के अंतर्गत 24 फरवरी 2025 के बाद स्थापित पात्र स्टार्टअप्स को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से एक वर्ष तक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसका उद्देश्य शुरुआती दौर में स्टार्टअप्स को कार्यशील पूंजी की किल्लत से उबारना है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से भी स्टार्टअप्स को सशक्त बनाया जा रहा है। योजना के तहत पात्र इकाइयों को बैंक से ऋण प्राप्त करने पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, 15 प्रतिशत की दर से अधिकतम 15 लाख रुपये तक की एकमुश्त सहायता का भी प्रावधान है। यह राशि युवाओं को स्वयं का उद्योग स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी। :: इंदौर में आज यहाँ आयोजित होंगे शिविर :: इन योजनाओं के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए 02 जनवरी (शुक्रवार) को इंदौर के तीन प्रमुख केंद्रों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ये शिविर एसजीआईटीएस कॉलेज, प्रेस्टीज कॉलेज और विजय नगर स्थित वर्की टेक सेंटर में आयोजित होंगे। यहाँ विशेषज्ञ युवाओं को पंजीयन और लाभ लेने की प्रक्रिया विस्तार से समझाएंगे। :: भोपाल में सजेगा स्टार्टअप्स का महाकुंभ :: राज्य शासन द्वारा स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयां देने के लिए 11 एवं 12 जनवरी को भोपाल के रविन्द्र भवन में मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं इकोसिस्टम अवार्ड 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में देशभर के निवेशक और सफल स्टार्टअप संस्थापक शिरकत करेंगे। :: पंजीयन के लिए यहाँ करें संपर्क :: इच्छुक उद्यमी अपना आवेदन startup.mp.gov.in पोर्टल पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, पोलोग्राउंड इंदौर के प्रबंधक जयन्त सिंह (98260-68813) एवं सहायक प्रबंधक आदित्य मोहन गुप्ता (94065-11567) से संपर्क किया जा सकता है। प्रकाश / 01 जनवरी 2026