क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में स्थित अम्रपाली गोल्फ होम्स किंग्सवुड सोसाइटी में बुधवार रात नव वर्ष की पूर्व संध्या के दौरान 31 वर्षीय युवक विनीत 15वीं मंजिल से गिर गया। वह हार के सिवान जिले के तरवारा गांव का निवासी था और सोसाइटी में किराये के फ्लैट में अपने दोस्तों के साथ जश्न मना रहा था। सोसाइटी के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक कैसे गिरा। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के परिवार को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सतीश मोरे/02जनवरी