क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


सरगुजा(ईएमएस)। शहर से लगे श्रीगढ़ क्षेत्र में नए साल की रात एक बुजुर्ग की ठंड से मौत हो गई। बुजुर्ग का शव पैरावट में अकड़ा हुआ मिला है। अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के पास से बस का टिकट मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह किसी दूसरे इलाके से अंबिकापुर पहुंचा था। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग कम कपड़ों में खुले में सो गया था, जिससे वह हाइपोथर्मिया की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि अंबिकापुर में यह ठंड से मौत का दूसरा मामला है। इससे पहले 11 दिसंबर की रात अंबिकापुर बस स्टैंड में खुले में सो रहे एक व्यक्ति की भी ठंड से मौत हो चुकी है। इधर, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। उत्तर पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है। साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि इसके बाद आने वाले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे ठंड का असर एक बार फिर तेज हो जाएगा। पिछले 24 घंटों में दुर्ग संभाग के एक-दो इलाकों में शीतलहर का प्रभाव दर्ज किया गया। इस दौरान प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 जनवरी 2026