रायपुर(ईएमएस)। नए साल के जश्न के बीच राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। गुरुवार को श्रीराम मंदिर के सामने तेज गति से आ रही एक कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही स्विफ्ट कार से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक का पैर बुरी तरह कुचल गया और कटकर अलग हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार लोग और सड़क से गुजर रहे कई दुपहिया वाहन चालक बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद भी कार चालक ने वाहन नहीं रोका और तेजी से वीआईपी चौक की ओर फरार हो गया। नए साल के पहले दिन श्रीराम मंदिर के आसपास भारी भीड़ मौजूद थी और मौके पर ट्रैफिक पुलिस व पुलिस बल तैनात होने के बावजूद यह गंभीर घटना हो गई। टक्कर के बाद वीआईपी रोड पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा में चालक फंसा हुआ था, जबकि स्विफ्ट कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई तेलीबांधा अविनाश सिंह ने बताया कि घायल की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया है। घायल चालक का नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। स्विफ्ट कार में सवार लोग सुरक्षित हैं। बाद में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 जनवरी 2026