इन्दौर (ईएमएस) साइबर ठगोरे एक बैंक मैनेजर को ही वर्क फ्राम के झांसे में लेकर 9 लाख 47 हजार रुपये की ठगी को अंजाम देने में सफल हो गए। घटना इन्दौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार साइबर ठगोरो द्वारा ठगी की यह वारदात एनबीएफसी बैंक के मैनेजर आशीष मिश्रा के साथ अंजाम दी गई। थाना प्रभारी अनिल यादव के अनुसार आशीष मिश्रा निवासी गोमतेश सिटी एनबीएफसी विजयनगर शाखा में क्रेडिट मैनेजर के रूप में कार्यरत है। गत 24 नवंबर को उनके मोबाइल पर किसी अनजान वाट्सएप नंबर से काल आया था। आरोपित ने वर्कफ्राम होम का झांसा देकर बात कर टेलिग्राम एप इंस्टाल करवा लिया था। उसके बाद उसने निवेश के लिए शुरुआत में चार बार प्री-पेड टास्क दे 21 हजार 506 रुपये का निवेश करवाया। वहीं रुपये निकालने के लिए पांच बार नया टास्क देकर उन साइबर ठगोरो ने आशीष और उसके पिता विजय मिश्रा के खाते से नौ लाख 47 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद सब नंबर ब्लाक कर दिए। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 02 जनवरी 2025