राज्य
02-Jan-2026


2 पुलिस कर्मियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप जबलपुर, (ईएमएस)। खमरिया थाना के सामने शुक्रवार को पूर्वान्ह क्षेत्र के एक शातिर बदमाश ने स्वयं के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया| हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल ही तत्परता से काम लेकर युवक को आत्मदाह से बचा लिया| मामलें में जहां युवक का कहना है कि उसे लगातार दो पुलिस कर्मी प्रताड़ित कर रहे हैं| यदि उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वह अपने परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा| वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि संबंधित युवक निगरानी क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए उसने स्वयं पर पेट्रोल डाला है| प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र यादव ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर पुलिस थाने के सामने ही आत्मदाह की कोशिश की| उसने आरोप लगाया कि खमरिया थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अशोक पांडे तथा शिवशंकर द्विवेदी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं और अवैध रुप से रुपयों की मांग कर रहे हैं| यदि इस शिकायत पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा| मामलें में थाने के एसआई अमन नायक ने धर्मेंद्र के आरोपो को नकारते हुए कहा कि बीती रात खमरिया पुलिस ने धर्मेंद्र यादव को अवैध रुप से ट्रैक्टर से रेत का परिवहन करते पकड़ा था और उसकी गाड़ी बरामद कर ली थी| वह ट्रैक्टर छुड़वाने थाने पहुंचा था, जहां पुलिस पर दबाव बनाने उसने खुद पर पेट्रोल डाला था| एसआई नायक के मुताबिक धर्मेंद्र क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है और उसका जिला बदर भी पूर्व में हो चुका है| उसके खिलाफ मारपीट और अवैध शराब सहित लगभग एक दर्जन अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं| बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया हैं| अजय पाठक / मोनिका / 02 जनवरी 2026/ 03.06