राज्य
02-Jan-2026


सूरत (ईएमएस)| शहर से एक बार फिर आत्महत्या की दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, सूरत के डिंडोली इलाके में रहने वाली 12वीं साइंस में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवारजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। डिंडोली क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा की अचानक मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की भनक नहीं लगी। फिलहाल इस घटना के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। परिवारजनों और परिचितों के अनुसार छात्रा पढ़ाई में होशियार थी और भविष्य को लेकर कई सपने संजोए हुए थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। शव को आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इसे आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सतीश/02 जनवरी