क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


- तहसीलदार पर अनदेखी के आरोप, धरना प्रदर्शन महासमुंद(ईएमएस)। जिले के पिथौरा तहसील कार्यालय में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र के दर्जनभर किसान तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। किसानों के साथ पिथौरा के पूर्व जनपद सदस्य जितेन्द्र सिन्हा और उनके समर्थक भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुंदेली बरेकेल, जामजुड़ा और पिथौरा क्षेत्र के किसानों का आरोप है कि वे लंबे समय से अपनी जमीन और प्रशासनिक समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है। किसान अंकित शर्मा और विनोद शर्मा ने बताया कि नजरी नक्शा बनवाने के लिए वे कई बार तहसीलदार के पास गए, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद काम नहीं हुआ। वहीं किसान समे लाल और झगरू ने बताया कि जमीन संबंधी दस्तावेज पूरे न होने के कारण वे अपना धान तक नहीं बेच पा रहे हैं। एक साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे उनकी आजीविका पर असर पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व जनपद सदस्य जितेन्द्र सिन्हा को हिरासत में लेकर पिथौरा थाना ले गई। इससे किसानों में और नाराजगी देखी गई। इस पूरे मामले पर पिथौरा तहसीलदार मनीषा देवांगन ने कहा कि वे फिलहाल ट्रेनिंग में हैं। कार्यालय लौटने के बाद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)02 जनवरी 2026