- कलेक्टर को ज्ञापन सौंप आंदोलन की चेतावनी कांकेर(ईएमएस)। जिले में कार्यरत मितानिनें लंबे समय से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने के कारण गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। इस समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ मितानिन नागरिक जागरूक संस्था, जिला कांकेर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल भुगतान की मांग की है। संस्था ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 3 जनवरी 2026 तक लंबित राशि का भुगतान नहीं किया गया तो मितानिनें आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। संस्था का आरोप है कि प्रोत्साहन राशि का भुगतान किसी तय समय-सीमा में नहीं होने से मितानिनों को लगातार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि पारिवारिक जीवन भी संकट में है। छत्तीसगढ़ मितानिन नागरिक जागरूक संस्था ने मांग की है कि 3 जनवरी 2026 तक राज्यांश और केंद्रांश सहित सभी लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। संस्था ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक मांगें पूरी नहीं होने पर मितानिनें सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ईएमएस(राकेश गुप्ता)02 जनवरी 2026