क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


- निरीक्षण के दौरान प्रारंभिक रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का अवलोकन कोरबा (ईएमएस) निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के तहत संभागीय आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर बिलासपुर संभाग सुनील जैन ने शुक्रवार को कोरबा जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अपने प्रथम निरीक्षण दौरे के दौरान उन्होंने विधानसभा पाली-तानाखार के मतदान केंद्र क्रमांक 209 माध्यमिक शाला चैतमा एवं 183 प्राथमिक शाला सुतर्रा का भ्रमण किया। इसके साथ ही कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 33 प्राथमिक शाला कसनिया तथा 34 माध्यमिक शाला कसनिया का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन ने प्रारंभिक रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का अवलोकन कर दर्ज मतदाताओं की जानकारी ली। उन्होंने स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं के संबंध में संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही नाम जोड़ने के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच कर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित करने तथा नियमानुसार सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र नामों को नियमानुसार हटाने की कार्रवाई पारदर्शिता के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए संभागीय आयुक्त बिलासपुर को रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। आज 2 जनवरी 2026 को वे जिले के प्रवास पर हैं और इसी क्रम में यह उनका प्रथम निरीक्षण दौरा रहा। निरीक्षण के पश्चात दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय कोरबा के नवीन सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों की समीक्षा हेतु अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी कार्ययोजना एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा होगी। 02 जनवरी / मित्तल