कोरबा (ईएमएस) वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में एक और दंतैल हाथी पहुंच गया है। कुदमुरा क्षेत्र से अचानक पहुंचे दंतैल को बड़मार जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। इसके बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। बड़मार तथा आसपास के ग्राम में मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को सचेत करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र के चिकनीपाली बिट अंतर्गत पहाड़ पर पहले से ही एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। जिससे रेंज में सक्रिय दंतैल हाथियों की संख्या अब दो हो गई है। एक और दंतैल के आने से ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है और वन विभाग द्वारा लोगों को घरों में रहने और जंगल न जाने की सलाह दी जा रही है। उधर कटघोरा वनमंडल के जटगा रेंज में 49 तथा एतमानगर रेंज में 2 हाथी बालापचरा के पास विचरण कर रहे हैं। बालापचरा में विचरणरत हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के खेत में लगे अरहर की फसल को बुरी तरह रौंद दिया जिससे संबंधित को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पीडि़त ग्रामीण द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन किया। 02 जनवरी / मित्तल