क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


- घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया नैनपुर (ईएमएस)। वार्ड क्रमांक 10 यह नैनपुर नगर का एक ऐसा वार्ड है जहां पर सरकारी जमीन में कब्जा करना और उसको बेचना सबसे ज्यादा आसान है इस वार्ड में लोग कहां से आकर कब रहने लगते हैं उनकी कोई पहचान नहीं है ना नैनपुर का शासन और नैनपुर का प्रशासन इस विषय पर ध्यान दे रहा है,नगर के वार्ड क्रमांक 10 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कुत्ता नवजात शिशु को अपने दांतों में दबाकर बस्ती की ओर लाता दिखाई दिया। यह दृश्य देखते ही स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। बताया जा रहा है कि उक्त कुत्ता शिशु को किसी थावर (झाड़ियों/सुनसान स्थान) के समीप से उठाकर लाया था। घटना की सूचना मिलते ही वार्डवासियों ने तत्काल नैनपुर पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में वहां छोड़ा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं लोगों द्वारा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। ईएमएस/02/01/26