02-Jan-2026
...


- लाठी, डंडे चले, पत्थर बरसे, कई घायल, एक की हालत गंभीर - आतिशबाजी का विरोध करने पर शुरु हुआ था विवाद भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में स्थित अंबेडकर नगर में 31 दिसबंर की रात नये साल के जश्न के बीच दो पक्षो के बीच खूनी सघंर्ष हो गया। बताया गया है की यहॉ महिला पुलिसकर्मी की बेटी का जन्मदिन को मनाते समय उसके पति का पास में ही रहने वालो युवको से विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर महिला पुलिसकर्मी के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनो युवको पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक युवक का सिर फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके चार दोस्त भी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में घायल युवक के दोस्त की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला कायम कर मुख्य आरोपी ( महिला पुलिसकर्मी के पति) सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुमित राउत पिता रवि राउत (20) न्यू मार्केट की एक दुकान पर काम करता है। बुधवार रात नए साल के जश्न के बीच ही सुमित अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। पार्टी खत्म होने के बाद सुमित और उसके साथी वरूण, शुभम, नितिन और जतिन मल्टी के नीचे बैठकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाली महिला पुलिसकर्मी का परिवार अपनी बेटी का जन्म दिन मना रहा था। इसके बाद प्रकाश, मनीष, सुनील कुमार, राहुल सिंह और अमित कुमार पार्टी के दौरान बाहर पटाखे जलाने लगे। इनमें से पटाखे जलाते हुए दूसरा पक्ष सुमित और उसके दोस्तों के पास पहुंच गया। सुमित और उसके साथियों ने उनसे थोड़ी दूर जाकर पटाखे चलाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी से शुरु हो गई। विवाद गाली-गलौच और हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है, कि दोनों पक्षों के युवकों ने एक-दूसरे के साथ लात-घूंसो से मारपीट की। विवाद उग्र होने पर युवकों ने डंडे उठाकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट में अंबेडकर नगर मल्टी निवासी जतिन पाठक (20) के सिर में डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सुमित राउत को भी चोट आई है। इसके अलावा दोनों पक्षों के अन्य युवक भी घायल हुए हैं। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलो को इलाज के लिये अस्पताल पहुचांया चुका था, जहां उनका उपचार जारी है। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए। मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि घटना में इस्तेमाल किए गए डंडे सहित अन्य सामान को भी जब्त कर आगे की जॉच की जा रही है। जुनेद / 2 जनवरी