बुरहानपुर(ईएमएस)। - शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला क्रमांक 1 में अपनी सेवा के 27 वर्ष पूरे करने पर कुमारी रजिया नाहिद को शाला स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन संकुल प्राचार्य ताहिर अंसारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर लेखपाल मंगला वाग जन शिक्षक हारून शेख जन शिक्षक रफीक शेख अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सैयद शहजाद अली मध्य प्रदेश शिक्षक संघ नगर अध्यक्ष शौकत उल्ला खान पीटीए अध्यक्ष नाजिम खान राज्य अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष मालू दास शिक्षक साथी और स्टाफ के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं आदि इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित होकर शिक्षिका कुमारी रजिया नाहिद को भावभीनी विदाई दी गई ज्ञात होकी शिक्षिका रजिया नाहिद की नियुक्ति से लेकर सेवा निवृत होने तक वह इसी शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला क्रमांक 1 में ही सेवाएं देकर रिटायर्ड हुई है उन्होंने सेवा के दौरान स्कूल विकास के लिए अनेकों उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिन्हें याद रखा जाएगा वही छात्र-छात्राओं से स्नेह और उनके परीक्षा परिणाम से सुधार के लिए भी कार्य किया उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्टाफ की ओर से शॉल देकर भावभीनी स्वागत किया गया वही इस पूरे आयोजन का संचालन शिक्षक आसिफ खान के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रभारी प्रधान पाठक शेख खुर्शीद के द्वारा माना गया। अकील आजाद/ईएमएस/02/01/26