क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) स्व. श्रीमती ताराबाई घाटे का राजनीति और समाज सेवा में अहम योगदान रहा है, उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व पार्षद एवं इन्दौर शहर अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष रमेश घाटे कोली ने शिवाजी नगर स्थित ज्ञानबा उस्ताद व्यायाम शाला पर भजन-कीर्तन के साथ 100 से अधिक समाजसेवी महिला एवं पुरुषों का शाल-श्रीफल के साथ इन्दौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े एवं शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अमित पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्मान किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने कहा कि ताई श्रीमती ताराबाई घाटे का जीवन सम्पूर्ण समाज को एक नेक राह दिखाने वाला रहा है, उनका कांग्रेस के प्रति समर्पण हमें त्याग, तपस्या और समर्पण की भावना से प्रेरित करने वाला रहा है, हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सद्कर्मों के कार्य करना चाहिए, यही उनके प्रति हमारी सच्ची आदरांजलि होगी। शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल ने श्रीमती घाटे के सद्कर्मों का उल्लेख करते हुए घाटे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए प्रशंसा की। आयोजक रमेश घाटे ने ताई श्रीमती ताराबाई घाटे की जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश महावर कोली ने एवं अंत में वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल वर्मा ने आभार व्यक्त किया। आनन्द पुरोहित/ 02 जनवरी 2025