- जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के लिए गर्म कपड़े एवं अन्य सामग्री वितरित की गई बिलासपुर (ईएमएस)। नववर्ष 2026 की शुरुआत लायंस क्लब बिलासपुर ने मानव सेवा के संकल्प के साथ की। 1 जनवरी 2026 को आयोजित यह सेवा कार्यक्रम स्व. लायन अजीत सिंह टुटेजा जी की स्मृति को समर्पित रहा, जिसमें निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के लिए गर्म कपड़े एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत गरीबों को कंबल, स्वेटर, टोपी, गर्म कपड़े, साडय़िां, सूट तथा नाश्ते का वितरण किया गया। इस सेवा आयोजन के संयोजक लायन मनजीत सिंह अरोड़ा, लायन विमल केडिया, लायन इत्तफाक सागरी, लायन नरेश लिखमानिया, लायन डॉ. अरुण शुक्ला, राकेश सखुजा, लायन कैप्टन गंभीर, लायन जसपाल आनंद, लायन एन.के. भंडारी, भूपेंद्र सिंह गांधी, लायन दौलत खत्री, लायन शिव अग्रवाल, अनंत लिखमानिया, धर्मवीर हरिश जसवानी एवं राजेश जसवानी रहे। सुबह 9 बजे लायंस क्लब भवन, सीएमडी चौक से सेवा कार्य की शुरुआत की गई, जहाँ निर्धनों को गर्म कपड़े दान किए गए। इसके पश्चात रेलवे कॉलोनी स्थित गणेश मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, तिरुपति मंदिर तथा पुराने बस स्टैंड स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर के बाहर बैठे भिक्षुओं को भी गर्म कपड़े, स्वेटर, कंबल, टोपी एवं साडिय़ां भेंट की गईं। इस अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष लायन डॉ. हर्ष पांडेय, सचिव लायन रमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन डॉ. राजेश दुबे सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष वर्ष के प्रथम दिन लायन मनजीत सिंह अरोड़ा द्वारा स्व. लायन अजीत सिंह टुटेजा की स्मृति में यह सेवा परंपरा निभाई जाती है, जो सामाजिक संवेदना और सेवा भाव का प्रेरक उदाहरण है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 02 जनवरी 2025