- अब उपभोक्ताओं को मीटर संबंधी समस्याओं तथा बिलिंग में होने वाली गलतियों का सामना नही करना पडेगा बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं में वृद्धि करते हुये बिलासपुर को मीटर टेस्टिंग लैब की सौगात दी है। अब उपभोक्ताओं को मीटर संबंधी समस्याओं तथा बिलिंग में होने वाली गलतियों का सामना नही करना पडेगा। क्षेत्र में लंबे समय से इस लैब की मांग की जा रही थी, जिसे पॉवर कंपनी द्वारा तिफरा स्थित कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है। वर्तमान में क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा गलत बिलिंग तथा मीटर खराब होने संबंधी समस्याओं से विभाग को अवगत कराने पर मीटर, जांच हेतु छत्तीसगढ में स्थापित एकमात्र मीटर टेस्टिंग लैब भिलाई को भेजा जाता था। इस प्रक्रिया में अधिक समय लगने के कारण उपभोक्ताओं में असंतोष तथा वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होती थी। अब इस लैब के प्रारंभ होने से बिलासपुर रीजन के मुंगेली, कोरबा, जीपीएम व बिलासपुर एवं रायगढ रीजन के जांजगीर, रायगढ, सक्ती तथा अम्बिकापुर क्षेत्र के सरगुजा, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर एवं जशपुर जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। अब उपभोक्ता स्वयं उपस्थित होकर मीटर की जांच करा सकता है। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक ए.के. अम्बस्ट ने बताया कि बिलासपुर में नगभग 2 करोड की लागत से स्थापित सी.टी.एल. (सेन्ट्रल टेस्टिंग लैब) में पुराने एवं नए स्मार्ट मीटर की जांच की जाएगी साथ ही इस लैब में आटोमेटिक टेम्पर मशीन के माध्यम से 84 प्रकार की टेंपरिंग को भी जांचा जा सकता है। लैब के खुलने से उपभोक्ताओं को सही रीडिंग, सही बिलिंग तथा कम समय में अधिक पारदर्शिता के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 02 जनवरी 2025