सागर/रहली (ईएमएस)। सागर में 27 दिसंबर 2025 को थाना रहली क्षेत्रांतर्गत ग्राम चांदपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फरियादी दीनदयाल अहिरवार, पिता भुजबल अहिरवार, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम चांदपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके पुत्र अनिल अहिरवार (विवाहित, दो पुत्र एवं दो पुत्रियां) 26 दिसम्बर 2025 को सुबह लगभग 08.00 बजे वीरेंद्र जैन, निवासी चांदपुर के यहां पल्लेदारी करने गया था। रात्रि तक वापस न लौटने पर अनिल की पत्नी रोशनी अहिरवार द्वारा रात्रि लगभग 11.00 बजे फोन किए जाने पर अनिल ने बताया कि पल्लेदारी का हिसाब चल रहा है, वह बाद में घर आएगा। अगले दिन 27 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 06.00 बजे फरियादी द्वारा बस स्टैंड चांदपुर पर अनिल को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया, जिसके मुंह, दाहिने कान के पीछे एवं सिर पर गंभीर चोटें थीं तथा अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। सिर में आई गंभीर चोटों के कारण अनिल अहिरवार की मृत्यु हो चुकी थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना रहली में अपराध क्रमांक 791/25, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना एवं खुलासा विवेचना के दौरान चक्षुदर्शी एवं साक्षियों के कथन लेखबद्ध किए गए, जिनसे यह तथ्य सामने आया कि 26-27 दिसम्बर 2025 की दरम्यानी रात अंशुमान कुर्मी, परसू काछी पटेल निवासीगण जमनापुर परासिया, एवं हल्ले यादव, निवासी सलैया द्वारा शराब लाने के विवाद पर अनिल अहिरवार के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।02 जनवरी 2026 को आरोपी अंशुमान कुर्मी,परसू काछी पटेल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों के मेमोरण्डम कथन में अपराध स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय, सागर में प्रस्तुत किया गया।प्रकरण का अन्य आरोपी हल्ले यादव भी दस्तयाब कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस अज्ञात हत्या के प्रकरण का त्वरित एवं सफल खुलासा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी रहली श्री प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में किया गया। उक्त कार्यवाही में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही थाना प्रभारी रहली रहली उनि. सुनील शर्मा, प्रआर. 19 विनोद विश्वकर्मा, प्रआर. 265 अमित चौबे प्रआर. 849 जय रैकवार, उ 1845 राहुल कुसमरिया, आर. 1542 जितेन्द्र प्यासी, चा.आर. 1682 सुनील दुबे मआर. 205 कल्पना द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी में विषेश योगदान रहा।