जबलपुर, (ईएमएस)। गोहलपुर थाना अतंर्गत उर्दू स्कूल के पास शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया| गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहलपुर निवासी 19 वर्षीय एजाज अहमद गत रात 8.15 बजे अपने दोस्त अयान एवं सोयब के साथ उर्दू स्कूल के पास खड़े होकर बात कर रहा था तभी कासिम एवं सोयेब अंसारी अपने अन्य साथियों के साथ आया और उससे शराब पीने के लिये रूपयों की मांग करने लगा, रुपए नहीं देने पर कासिम ने मारपीट की तथा सोयब अंसारी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया, उसके सभी ने मिलकर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 351(3), 3(5), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।