क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


जबलपुर, (ईएमएस)। गढ़ा थाना अतंर्गत सर्वेन्ट क्वाटर के पास अपराध करने की नीयत से सुअरमार बम रखे घूम रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया| पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो सुअरमार बम जब्त किए है| गढ़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात मुखबिर की सूचना पर सर्वेन्ट क्वाटर में अपराध करने की नीयत से सुअरमार बम लेकर घूम रहे आई टाईप कालोनी क्वाटर सर्वेन्ट क्वाटर थाना गढ़ा निवासी 26 वर्षीय सागर बाल्मीक उर्फ मान्या को गिरफ्तार कर उसके पास से दो सुअरमार बम जब्त किए है| बताया गया है कि आरोपी सागर उर्फ मान्या की पीयूष बाल्मीक से पुरानी रंजिश है और उसी रंजिश के चलते सागर उर्फ मान्या देशी बम लेकर पीयूष बाल्मीक को मारने की नियत से सर्वेन्ट क्वाटर वाली रोड़ पर घूम रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्वे शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध मारपीट, दुराचार, आर्म्स एक्ट आदि के 17 प्रकरण पंजीबद्ध है।