नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के लोकपाल ने 70 लाख रुपये प्रति कार की कीमत वाली सात बीएमडब्ल्यू कारों की खरीद के लिए जारी टेंडर अब रद्द कर दिया है। ज्ञात हो कि टेंडर जारी करने की जुड़ी खबर सामने आने के बाद विपक्षी दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महंगी कारों की खरीद को लेकर लोकपाल की तीखी आलोचना की थी। माना जा रहा है कि इस विवाद के कारण अब यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, खरीद रद्द करने का निर्णय लोकपाल की पूर्ण पीठ के एक प्रस्ताव के बाद लिया गया, जिसके बाद इस संबंध में 16 दिसंबर को एक औपचारिक संशोधन जारी किया गया। मालूम हो कि इससे पहले 16 अक्टूबर को जारी निविदा दस्तावेज़ में पहले यह कहा गया था कि भारत के लोकपाल ने, भारत के लोकपाल को सात बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 330 ली कारें सप्लाई करने के लिए प्रतिष्ठित एजेंसियों से खुली निविदाएं आमंत्रित की थीं। सुबोध/०२-०१-२०२६