राष्ट्रीय
02-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिका के सांसदों के एक समूह ने छात्र कार्यकर्ता और स्कॉलर उमर ख़ालिद की बिना ट्रायल के लंबी हिरासत को लेकर चिंता जताई है और इस मुद्दे पर वॉशिंगटन में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को पत्र लिखा है। जमानत दिए जाने की मांग करते हुए अमेरिकी कांग्रेस और सीनेट के सदस्यों ने पत्र में कहा है कि लगभग पांच वर्षों से ख़ालिद का जेल में बंद रहना ‘न्यायिक प्रक्रिया, मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत भारत की जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।’ पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में वरिष्ठ डेमोक्रेट नेता और कांग्रेसमैन जेम्स पी। मैकगवर्न और जेमी रैस्किन, सीनेटर क्रिस वैन होलेन और पीटर वेल्च, तथा कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल, जैन शाकोव्स्की, राशिदा तलैब और लॉयड डॉगेट शामिल हैं। सुबोध/०२-०१-२०२६