पैकिंग मशीनें और जर्दा की अवैध सप्लाई का खुलासा, संचालक ने 2.86 करोड़ जमा किए भोपाल (ईएमएस) । केन्द्रीय गुडस एवं सर्विस टैक्स विभाग भोपाल की टीम ने हरदा के कमल किशोर जर्दा भंडार और कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी के परिसरों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। इसका खुलासा होने के बाद कंपनी संचालक ने 2 करोड़ रुपए 86 लाख रुपए की टैक्स चोरी की राशि स्वेच्छा से जमा कर दी है। इसके बाद भी जर्दा भंडार और कंपनी के ठिकानों पर कार्रवाई शनिवार देर शाम तक जारी रही। जांच में और भी टैक्स चोरी का खुलासा होने की उ मीद है। सीजीएसटी एवं सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय के अफसरों की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कमल किशोर ब्रांड के नाम से तंबाकू की अवैध सप्लाई किए जाने के मामले में छापे की कार्रवाई दो जनवरी को शुरू की है। इसमें तीन करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा जांच शुरू होने के बाद हो चुका है जिसके बाद कमल किशोर ब्रांड से अवैध त बाकू सप्लाई करने वाले संचालक ने टैक्स, मुआवजा उपकर एवं जुर्माना की राशि के 2.86 करोड़ रुपए जमा भी कर दिए हैं। ट्रक रोक कर जांच करने पर हुआ खुलासा सीजीएसटी भोपाल की निवारक शाखा को प्राप्त सूचना के आधार पर, कमल किशोर ब्रांड के अप्रकाशित तंबाकू से भरे एक ट्रक को ई-वे के बिना रोका गया। इसके बाद हरदा स्थित कमल किशोर जर्दा भंडार और कमल किशोर अग्रवाल एंड कंपनी के परिसरों में एक साथ तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान, अघोषित पैकिंग मशीनें और जर्दा की गुप्त आपूर्ति से संबंधित कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। दस्तावेजों की जांच के बाद ही इसल कर चोरी उजागर होगी लेकिन माना जा रहा हैँ कि यह कर चोरी करीब 4 से 5 करोड की हो सकती है। आशीष पाराशर/ईएमएस/03/01/2026