बीझिंग (ईएमएस)। चीन ने 1 जनवरी 2026 से देश में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों पर 13 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स लागू कर दिया गया है। करीब 30 साल से इन उत्पादों को टैक्स छूट मिली हुई थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। सोशल मीडिया और विश्लेषकों ने इसे सीधे तौर पर “कंडोम टैक्स” कहना शुरू कर दिया है। आसान शब्दों में समझें तो अगर पहले 100 रुपये का कंडोम मिलता था, तो अब उसी के लिए 113 रुपये चुकाने होंगे। यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब चीन एक-बच्चा नीति को छोड़े पूरे 10 साल पूरे कर चुका है। सरकार का साफ इशारा है—अगर गर्भनिरोधक साधन महंगे होंगे, तो लोग ज्यादा बच्चे पैदा करने के बारे में सोच सकते हैं। यानी जो नीति कभी जनसंख्या रोकने के लिए थी, अब उसी का उल्टा करने की कोशिश हो रही है। 1980 से 2015 तक चीन में सख्त एक-बच्चा नीति लागू रही। ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जुर्माना, जबरन नसबंदी और कड़ी कार्रवाई तक की जाती थी। शुरुआती दौर में इससे आबादी काबू में रही, लेकिन लंबे समय में इसका असर उल्टा पड़ गया। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में बच्चे पालना अब बेहद महंगा हो गया है। पढ़ाई का खर्च, महंगाई, कामकाजी महिलाओं पर बढ़ता दबाव और नौकरी की अनिश्चितता- ये सभी वजहें लोगों को संतान से दूर कर रही हैं। सरकार अब टैक्स नीति, सब्सिडी और शिक्षा में रियायत जैसे उपायों से हालात बदलने की कोशिश कर रही है। सुबोध/०४-०१-२०२६