देवरी/सागर (ईएमएस)। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में 05 जनवरी सोमवार को महाविद्यालय की रेडक्रॉस इकाई के द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने कहा कि स्वास्थ्य मानव की प्राथमिक आवश्यकता है। स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क वास करता है। छात्र-छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. संतोष मिश्रा ने कहा कि रेडक्रॉस इकाई छात्र-छात्राओं में सेवा, समर्पण का भाव उत्पन्न करती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी के चिकित्सक दल जिनमें डॉ. राहुल चौकीकर, डॉ. अवधेश लोधी, अजय गुप्ता, राजेन्द्र कुर्मी, गोविन्द बरदिया, अजय ठाकुर, रेशमा मेहरा, जय विश्वकर्मा एवं टीम ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सी.पी.आर. की ट्रेनिंग दी। इस ट्रेनिंग से छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि आप जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता कर सकते हैं। इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी के अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण व रक्त परीक्षण किया गया। मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार मिश्रा एवं आभार शिवलाल अहिरवार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. जी.आर. चौहान, डॉ. कलम सिंह डुडवे, डॉ. ओमना सेनानी, भगवत सिंह पटेल, डॉ. अभिषेक गोयल, वंदना साहू, डॉ. महेन्द्र चौरसिया, डॉ. अनामिका पाठक, डॉ. रिजवान खान, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार, राजेष गिरवाल, आनंद भट्ट, ज्योति तिवारी, विनोद सोनी, प्रेमनारायण साहू, गगन खत्री, पंकज प्रजापति एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस/05/01/2025