क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


:: मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा; करीब 9.60 लाख रुपये का मशरूका बरामद :: इन्दौर (ईएमएस)। शहर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राऊ थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक सफेद रंग की सियाज कार से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर महाराष्ट्र के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 9 लाख 60 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देशों के पालन में डीसीपी कृष्ण लालचंदानी और एडिशनल डीसीपी दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में राऊ पुलिस टीम सोमवार देर रात सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सहायक पुलिस आयुक्त निधि सक्सेना को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र पासिंग की एक लग्जरी कार में शराब की बड़ी खेप शहर की ओर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ ने टीम के साथ चेकिंग पॉइंट पर मोर्चा संभाला। संदेह के आधार पर रोकी गई मारुति सियाज कार की जब तलाशी ली गई, तो पुलिस टीम दंग रह गई। कार के भीतर बड़ी चतुराई से छुपाकर रखी गई 25 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई। कार चालक धनराज राठौर (48), निवासी धूलिया (महाराष्ट्र) ने पूछताछ में शराब के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना स्वीकार किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1.60 लाख रुपये की शराब और 8 लाख रुपये मूल्य की कार जब्त कर ली। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी से शराब के स्रोत और इन्दौर में जुड़े उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। इस सराहनीय कार्रवाई में उनि महेश चौहान, सउनि अनिल सिसोदिया, सउनि कुलदीप कुशवाह सहित राऊ पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही। प्रकाश/06 जनवरी 2026