राज्य
05-Jan-2026
...


:: विवेकानंद जयंती पर बालाजी फाउंडेशन और संस्था छवि का वृहद आयोजन; स्वदेशी व सामाजिक समरसता पर केंद्रित होंगे सेल्फी पॉइंट्स :: इन्दौर (ईएमएस)। स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 10 जनवरी (शनिवार) को दशहरा मैदान पर होने वाले वृहद सूर्य नमस्कार आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार सुबह बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं संस्था छवि वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस आयोजन में शहर के 5 हजार से अधिक युवाओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए बैठक व्यवस्था, पार्किंग और टी-शर्ट वितरण जैसी जिम्मेदारियां विभिन्न समितियों को सौंपी गई हैं। संस्था छवि के प्रमुख गोपाल गोयल एवं फाउंडेशन के प्रवीण मिश्रा ने मैदान का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए मैदान पर 5 विशेष सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं, जिन्हें स्वदेशी, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन जैसे नाम दिए गए हैं। कार्यक्रम में उद्योगपति विनोद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। आयोजन में हरिओम योग केंद्र, नमोनमो शंकरा परिवार और स्वदेशी जागरण मंच जैसे प्रमुख संगठनों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। :: निशुल्क टी-शर्ट और पौष्टिक आहार का होगा वितरण :: आयोजन समिति ने बताया कि सूर्य नमस्कार में शामिल होने वाले सभी युवाओं को विशेष टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। योग सत्र के पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए अंकुरित पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी। विभिन्न संगठनों द्वारा चलाए जा रहे सघन जनसंपर्क अभियान के चलते 5 हजार युवाओं के पंजीयन का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। समिति ने प्रतिभागियों से अपील की है कि वे 10 जनवरी को सुबह 7 बजे से पूर्व अपनी योग मैट और पानी की बोतल के साथ दशहरा मैदान पहुँचें। निरीक्षण के दौरान संदीप गोयल, संतोष साहू, पिंकेश मोदी, डॉ. संजय लोंढे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रकाश/05 जनवरी २०२६ संग्लन चित्र : दशहरा मैदान पर तैयारियों का अवलोकन करते हुए संस्था छवि के प्रमुख गोपाल गोयल एवं आयोजन से जुड़े अन्य पदाधिकारी।