राज्य
05-Jan-2026
...


:: 72 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुआ महाप्रसाद; 40 रसोइयों ने तैयार किए तिल्ली और गुड़ के लड्डू :: इन्दौर (ईएमएस)। विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पर परंपरागत तिल चतुर्थी मेले का आगाज मंगलवार, 6 जनवरी से होने जा रहा है। उत्सव के पहले दिन सुबह 10 बजे भक्त मंडल की ओर से भगवान गणेश को सवा लाख तिल-गुड़ के लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। इस महाप्रसाद को तैयार करने का कार्य पिछले 72 घंटों से अनवरत जारी था, जो सोमवार रात को संपन्न हुआ। कलेक्टर शिवम वर्मा, निगमायुक्त क्षितिज सिंघल और मंदिर के पुजारी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बप्पा को यह भोग समर्पित करेंगे। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी और पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार ने बताया कि इस विशाल मात्रा में प्रसाद तैयार करने के लिए शहर के प्रसिद्ध रसोइये खेमजी महाराज की टीम के 40 रसोइयों ने 10 भट्टियों पर दिन-रात काम किया। महाप्रसाद के निर्माण में 1250 किलो तिल्ली, 1050 किलो देशी गुड़ और 550 किलो सिंके हुए मूंगफली दानों का उपयोग किया गया है। सोमवार रात को ही इन लड्डुओं को गणेशजी के दरबार में संग्रहित कर दिया गया था। :: तीन दिनों तक चलेगा विशेष भोग का सिलसिला :: तिल चतुर्थी मेले के दौरान भगवान को अलग-अलग प्रकार के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। 6 जनवरी को तिल-गुड़ के लड्डुओं के बाद, 7 जनवरी को गोंद के लड्डुओं और 8 जनवरी को उड़द के लड्डुओं का विशेष भोग अर्पित किया जाएगा। मंदिर प्रबंधक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि दर्शन के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण के लिए भक्त मंडल के सदस्यों की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। मेले के दौरान सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंधन समिति ने कड़े इंतजाम किए हैं। प्रकाश/05 जनवरी 2026