:: कनाड़िया और छत्रीपुरा पुलिस ने बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर दी चेतावनी - जानलेवा चाइनीज मांझा पर रहेगा सख्त पहरा :: इन्दौर (ईएमएस)। मकर संक्रांति पर्व के समीप आते ही शहर में जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ इंदौर पुलिस ने मैदानी मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कनाड़िया और छत्रीपुरा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बच्चों और आम नागरिकों के साथ मिलकर एक विशाल जनजागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से पुलिस ने नागरिकों को यह कड़ा संदेश दिया कि मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिंथेटिक और नायलॉन का यह मांझा न केवल पक्षियों, बल्कि इंसानों के लिए भी काल बन सकता है। :: हाथों में तख्तियां और जुबां पर सुरक्षा का संदेश :: पुलिस उपायुक्त जोन-02 और जोन-04 के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान के दौरान पुलिसकर्मी और स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे, जिन पर चाइनीज मांझा के बहिष्कार के नारे लिखे थे। रैली के दौरान पुलिस टीम ने लोगों को विस्तार से समझाया कि यह मांझा पर्यावरण को भारी नुकसान पहुँचाता है और राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित होता है। पुलिस ने आमजन से भावुक अपील करते हुए कहा, “आपकी खुशी किसी और के जीवन की कीमत पर नहीं होनी चाहिए।” :: हेल्पलाइन नंबर जारी, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई :: पुलिस ने जनता से आग्रह किया कि वे केवल पारंपरिक सूती धागे (सद्दी) का ही उपयोग करें। इसके साथ ही एक विशेष क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर (7049108283) भी जारी किया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी चाइनीज मांझे का भंडारण, बिक्री या उपयोग होता दिखे, तो तुरंत सूचित करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित मांझे का कारोबार करने वाले गैर-जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रकाश/05 जनवरी 2026