क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


:: दूसरे राज्यों से भी बरामद किए कीमती आईफोन और वन-प्लस; थानों के चक्कर काटे बिना घर बैठे मिल रहे फोन :: इन्दौर (ईएमएस)। स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों से 326 गुम मोबाइल बरामद किए हैं। सोमवार को पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन कीमती हैंडसेट्स को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई। :: दूसरे प्रदेशों तक पहुंची क्राइम ब्रांच की रडार :: बरामद किए गए मोबाइल फोन केवल मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से रिकवर किए गए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए इन फोन्स को ट्रैक किया। बरामद लॉट में 117 वीवो, 61 ओप्पो, 36 रियलमी और 19 वन-प्लस सहित आईफोन और नथिंग जैसे महंगे ब्रांड्स के फोन शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, यदि मोबाइल गुम होने के बाद चालू हालत में रहता है, तो उसे ट्रेस करना आसान होता है। :: ऑनलाइन रसीद से सिम निकलवाना हुआ आसान :: सिटीजन कॉप एप की सबसे बड़ी खूबी इसका Report Lost Article फीचर है। इसमें शिकायत दर्ज करते ही आवेदक को ऑनलाइन रसीद और शिकायत क्रमांक मिल जाता है। इस रसीद का उपयोग नागरिक अपनी गुम हुई सिम बंद कराने या नई सिम प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। इस पारदर्शी प्रणाली के कारण अब नागरिकों को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है। :: बरामद मोबाइलों का कंपनीवार ब्यौरा :: ------------------------------------ मोबाइल ब्रांड संख्या ------------------------------------ वीवो 117 ओप्पो 61 रियलमी 36 सैमसंग 27 रेडमी 26 वन प्लस 19 मोटोरोला 07 आईफोन 01 अन्य ब्रांड्स 32 ------------------------------------ कुल बरामद 326 ------------------------------------ प्रकाश/05 जनवरी 2026