क्षेत्रीय
07-Jan-2026
...


*मंडला जिला मुख्यालय में सोपा ज्ञापन* नैनपुर (ईएमएस)। भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा एवं राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त तत्वानिधान में आगामी 22 फरवरी को विशाल महा रैली नागपुर में आयोजित की गई है जिस संदर्भ में आज उक्त संगठनों के द्वारा मंडला जिला मुख्यालय जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा गया,आरएसएस बीजेपी के लोगों के द्वारा षड्यंत्रपूर्वक बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की परमिशन रद्द किए जाने के विरोध में तथा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के संदर्भ में..। हम भारत मुक्ति मोर्चा एवं उसके सहयोगी संगठनों, बहुजन क्रांति मोर्चा एवं उसके सहभागी संगठनों, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा एवं उसके सहभागी संगठनों एवं मूलनिवासी बहुजन समाज के इस आंदोलन में सहभागी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक, संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत यह ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं। *मामले की पृष्ठभूमि* बामसेफ संगठन की ओर से बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का 42 वाँ 2 दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन और भारत मुक्ति मोर्चा का 15 वाँ 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 26 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक बालियात्रा लोअर ग्राउंड, कटक, ओडिशा में आयोजित किया जाना था, जिसे स्पष्ट रूप से ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) की जाति आधारित जनगणना के लिए समर्पित किया गया था। इस अधिवेशन के आयोजन के ओडिशा जिलाधिकारी और कटक महानगर पुलिस प्रशासन एवं सभी विभागों की ओर से पूर्वअनुमति और आवश्यक परमिशन की सभी कानूनी प्रक्रिया संगठन की ओर से 2 महीने पहले ही पूरी की गई थी। इस अधिवेशन में देश भर से एवं विदेश से भी बामसेफ एवं उसके सहयोगी संगठनों और भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को एकत्र होना था अचानक मिली हुई स्वीकृति को निरस्त करने के कारण संगठन में आक्रोश व्याप्त था,जिसको लेकर 22 फरवरी को विशाल महारैली का आयोजन नागपुर आर एस एस मुख्यालय मै किया जाना है जिस संदर्भ में आज मंडला में मोर्चा द्वारा गयापन सोपा गया! ईएमएस / 07 जनवरी 2025