क्षेत्रीय
05-Jan-2026
...


:: 7 वर्षीय बालक की जिज्ञासा देख पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्रहरी; शहरवासियों को दिया सड़क सुरक्षा का संदेश :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर में नए साल का स्वागत जहाँ लोगों ने जश्न के साथ किया, वहीं एक माँ-बेटे की जोड़ी ने सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन की सेवा के साथ वर्ष की शुरुआत कर समाज के सामने प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज सेविका डॉ. भाग्यश्री खखड़िया और उनके 7 वर्षीय पुत्र राजवीर सिंह खखड़िया ने शहर के व्यस्ततम पलासिया चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था संभाली। दरअसल, नन्हे राजवीर ने अपनी माँ से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को जानने की जिज्ञासा व्यक्त की थी। डॉ. भाग्यश्री ने इस जिज्ञासा को व्यावहारिक रूप देते हुए इंदौर पुलिस के ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़ने का निर्णय लिया। न्यू ईयर के दिन इस नन्हे प्रहरी ने चौराहे पर तैनात होकर न केवल नियमों को समझा, बल्कि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया। इंदौर ट्रैफिक पुलिस की एजुकेशन विंग ने राजवीर की इस उत्सुकता और समझ की सराहना करते हुए उसे विशेष उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया। यातायात पुलिस द्वारा लगातार स्कूलों और संस्थानों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों का अब सकारात्मक असर दिखने लगा है। डॉ. भाग्यश्री और उनके पुत्र का यह कदम यह संदेश देता है कि यदि सड़क सुरक्षा की शिक्षा बचपन से ही दी जाए, तो वह पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज के बच्चे स्वयं अपने परिजनों को हेलमेट, सीट बेल्ट और सिग्नल पालन के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो एक सुखद बदलाव है। प्रकाश/05 जनवरी 2026