क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


नारायणपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने जिले के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में विकसित भारत-जी राम जी योजना तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम करार दिया। मंत्री कश्यप ने कहा कि यह योजना केवल रोजगार प्रदान करने का माध्यम नहीं है, बल्कि गरीबों, मजदूरों और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस पहल है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब 100 की बजाय 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया गया है, जिससे परिवारों की वार्षिक आय बढ़ेगी और आर्थिक स्थिरता आएगी। इससे बेरोजगारी, पलायन और आर्थिक असुरक्षा जैसी समस्याएं कम होंगी। उन्होंने बताया कि मजदूरी भुगतान की समयसीमा 15 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी गई है। समय पर भुगतान न होने पर श्रमिकों को अतिरिक्त क्षतिपूर्ति मिलेगी, जिससे पारदर्शिता और प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ेगी। राज्य सरकार को अब योजना के तहत 60 दिनों तक कार्य स्थगित रखने का अधिकार दिया गया है, ताकि बुआई-कटाई के मौसम में श्रमिक कृषि कार्यों के लिए उपलब्ध रहें और किसानों को राहत मिले। मंत्री ने जोर देकर कहा कि विकसित भारत-जी राम जी योजना समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का व्यापक अभियान है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में योजनाओं का पारदर्शी और जवाबदेह क्रियान्वयन हो रहा है। खासकर अबूझमाड़ जैसे दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों में यह योजना रोजगार, सरकारी योजनाओं की जानकारी और सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करेगी, जिससे स्थानीय युवाओं एवं श्रमिकों का सामाजिक-आर्थिक स्तर सुधरेगा। प्रेसवार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, जिला महामंत्री संदीप कुमार झा, पंकज जैन, सुदीप झा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)06 जनवरी 2026