- जांच में सभी ब्रांड फर्जी निकले, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु गोरखपुर,(ईएमएस)। बिहार के युवक को तीन साल में तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर जालसाजों ने 40 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपितों ने सहारा यूनिवर्सल मल्टी पर्पज सोसाइटी लिमिटेड का एजेंट बनकर रुपए लिए थे। एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर थाना पुलिस ने सोमवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग गांव निवासी उमेश सिंह वर्तमान में एम्स थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट में रहते हैं। उन्होंने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके बड़े पिता बंगाल पुलिस में कार्यरत थे। उनका वेतन और पेंशन की धनराशि पोस्ट ऑफिस में जमा थी। संतान न होने के कारण उन्होंने अपनी संपत्ति उन्हें दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमेश ने बताया कि गांव का भोला राय खुद को सहारा यूनिवर्सल कंपनी का एजेंट बताता था। उसने दावा किया कि कंपनी में निवेश करने पर तीन साल में धनराशि तीन गुना हो जाती है। उसके झांसे में आकर उसने साल 2005 से 2017 के बीच अलग-अलग किश्तों में करीब 40 लाख रुपए जमा किए। इसके एवज में आरोपित ने सहारा यूनिवर्सल के नाम से फर्जी बांड पेपर दिया था। समय पूरा होने पर जब बिहार के गुठनी स्थित सहारा यूनिवर्सल कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि भोला राय नाम का कोई व्यक्ति न तो एजेंट है और न ही उसके नाम से कोई निवेश दर्ज है। जांच में सभी बांड फर्जी पाए गए। इसके बाद उसने आरोपित से मिलने गांव पहुंचा, लेकिन वह वहां से गोरखपुर आकर रहने लगा था। तलाश के बाद पता चला कि आरोपित भोला शाहपुर थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक के पास किराए के मकान में रहता है। इसके बाद वह परिवार के साथ उसके मकान पर पहुंचा तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए धमकी देकर भगा दिया। शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर भोला राय, सुख सागर राय, ज्ञान दीपक राय और मीरा देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। सिराज/ईएमएस 06जनवरी26 --------------------------------