इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते पुलिस ने एक कार सवार व्यापारी को पकड़ उसके पास से 8 बोरों में भरा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी यह मांझा संक्रांति पर खपाने ( विक्रय) के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को भी जब्त कर लिया है। मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि खातीवाला टैंक क्षेत्र में किराए से रहने वाले रवि राजानी ने बड़े स्तर पर चाइनीज मांझे का सौदा किया है और वह रात के समय एक कार में मांझा लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाए और कार नंबर के आधार पर रवि को पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर उसमें 8 बोरे चाइनीज मांझे से भरे हुए मिले। पुलिस आरोपी रवि को गिरफ्तार कर उसकी कार भी जब्त करते यह जांच कर रही है कि वह मांझा कहां से लेकर आया था। आनन्द पुरोहित/ 06 जनवरी 2026