गुना (ईएमएस)। । खाकी पर हुए खूनी हमले के बाद चांचौड़ा थाना क्षेत्र के पैंची गांव में हालात काबू में लाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 28 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। गांव और आसपास के इलाकों में एक सैकड़ा से अधिक पुलिस बल तैनात है और पुलिस उपद्रवियों को दबोचने लगातार दबिशें दे रही है। मंगलवार सुबह इस मामले में घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने कलेक्टर किशोर कन्याल और पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घायलों से बातचीत कर उनके उपचार की जानकारी ली और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है, लेकिन हमले को बेहद गंभीर मानते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल युवक-युवती के प्रेम विवाह के बाद से ही क्षेत्र में तनाव बना हुआ था। युवती के बालिग होने और अपनी मर्जी से विवाह कर पति के साथ रहने की बात सामने आने के बाद भी परिजन और समाज के कुछ लोग उसे जबरन अपने साथ ले जाना चाहते थे। इसी आक्रोश के चलते सोमवार को पैंची गांव के पास नेशनल हाईवे-46 की सर्विस रोड पर भीड़ जुटी और चक्का जाम की कोशिश की गई। हालात भांपते हुए सूचना संकलन के लिए पहुंचे दो आरक्षकों को भीड़ ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर बंधक बना लिया। स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई जब बीनागंज चौकी से फोर्स मौके पर पहुंचा। आरोप है कि भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी, फर्सी और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हिंसा में एक एएसआई और एक प्रधान आरक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए, वहीं सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचा। अतिरिक्त बल के पहुंचने पर उपद्रवी ट्रैक्टर और मोटरसाइकिलों से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने रात में ही सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फुटेज, स्थानीय सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 28 नामजद आरोपियों की पहचान की गई है। इनमें सागर पिता फतेह सिंह लोधा, सुनील उर्फ उधम लोधा, अर्जुन पुत्र कैलाश नारायण लोधा, बब्लू लोधा, अभिषेक, कान्हा, मोहन, फतेह सिंह, रामस्वरूप, रूप सिंह, जमुनालाल, बद्री, कुलदीप, अंकित, मनोज, कदम, सीमाबाई, विक्रम, नवल, नीरज, कल्ला, जितेंद्र, आरती, बैजंती, गुड्डी, ललिता, बापू और रामस्वरूप लोधा के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 115(2), 118(1), 121(1), 125(बी), 132 और 324(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें बलवा, शासकीय कार्य में बाधा और जानलेवा हमला जैसी धाराएं शामिल हैं। इनका कहना है - इस मामले में 28 नामजद सहित अन्य पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हत्या का प्रयास, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं। कल से ही सौ सवा जवानों की फोर्स मौके पर लगाई गई है। फिलहाल शांति है। आज भी फोर्स तैनात की गई है। हमारी कई टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। कल रात तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है बचे हुए लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी। - अंकित सोनी, एसपी - कल की घटना के बाद दो जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनको देखने हम आए थे। अभी वह ठीक हैं। जो भी लोग इस हिंसा में शामिल थे उनके खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद भ्भी एफआईआर दर्ज हुई है। अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब भी समाज में ऐसी कोई बात हो तो मेरी जनता से अपील है कि इतने जल्छ उग्र और आक्रोषित न हो। कई ऐसी घटनाएं होती है जो परिवार के खिलाफ हो। लेकिन बच्चे बालिग हैं वह कानूनन स्वयं अपना निर्णय ले सकते हैं। ऐसी स्थिति में परिवार के बड़ों को बैठकर समझाना बुझाना चाहिए।कानून को अपने हाथ में लेकर हिंसा करना अच्छी बात नहीं है। - किशोर कन्याल, कलेक्टर गुना - सीताराम नाटानी