क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


- कटंगी सैयदबाबा मार्ग पर दुर्घटना जबलपुर(ईएमएस)। कटंगी थाना अतंर्गत सैयदबाबा रोड पर एक ट्रक ने एक बाईक को टक्कर मार दी, जिसमें सवार बाईक चालक नीचे गिर गया और गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही बाईक चालक की मौत हो गई| कटंगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पडरिया थूहा निवासी 39 वर्षीय उत्तम सिंह गत दिवस अपनी बाईक क्रमांक एनजी 2422 से प्रज्ञाधाम तरफ गया था, तभी दमोह की ओर से आ रहे ट्रक आरजे 11 जीबी 7287 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए उत्तम की बाईक में टक्कर मार दी, जिससे उत्तम बाईक सहित नीचे गिर गया और गंभीर चोटें आने के कारण उत्तम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई| सूचना मिलते ही मृतक उत्तम का चाचा दौलत सिंह लोधी मौके पर पहुंचे जहां उत्तम सिंह मृत अवस्था में पड़ा मिला| पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 281, 106, (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अजय पाठक / मोनिका / 06 जनवरी 2026