- सोने चांदी के जेवर और नगद राशि कर दी पार जबलपुर(ईएमएस)। गोहलपुर थाना अतंर्गत ओमकारनगर अमखेरा में प्रधान आरक्षक के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर व नगदी 22 हजार रुपए अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमकार नगर अमखेरा निवासी 43 वर्षीय सीबीआई जबलपुर ब्रांच में प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार मिश्रा गत सुबह लगभग 11 बजे अपने गृह ग्राम सीधी गया था| दूसरे दिन उसे पड़ोसी द्वारा फोन पर चोरी की सूचना मिली| सूचना पाकर गत रात लगभग 8 बजे अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था अंदर रखी तीनों आलमारियों का ताला टूटा था| अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 22 हजार रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अजय पाठक / मोनिका / 06 जनवरी 2026