- इसमें एपीके फाइल होती है भोपाल,(ईएमएस) साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। अब ये ठग वॉटसएप पर शादी के फर्जी कार्ड भेज रहे हैं। इसमें एपीके फाइल होती है। कार्ड डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल हैक हो जाता है। हाल ही में साइबर पुलिस को ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद पुलिस ने बाकायदा एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क किया है। वहीं एक ताजा मामला टीआई ब्रजेश भार्गव के बेटे की शादी से जुड़ा है। जालसाजों ने उनके नाम से व्हाट्सएप पर डिजिटल वेडिंग कार्ड भेजा, जिसमें कार्ड के साथ एक एपीके फाइल अटैच थी। जैसे ही किसी ने इस फाइल को डाउनलोड कर इंस्टॉल किया, मोबाइल का पूरा एक्सेस ठगों के पास चला गया। मीडिया रिपोर्ट में साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक एपीके फाइल से मालवेयर भेजते हैं। फाइल इंस्टॉल होते ही मोबाइल की परमिशन मिल जाती है और बैंकिंग ऐप, ओटीपी, कॉल-मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट और निजी फोटो तक खतरे में आ जाते हैं। साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि व्हाट्सएप पर आने वाली किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें। सिराज/ईएमएस 06जनवरी26