क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


- जेएमसी और नगर निगम के दो पाठ में पिसता शहर वासी बुरहानपुर(ईएमएस)। - जल आवर्धन योजना में होने वाली लेट लतीफी और निगम के द्वारा जल वितरण की पुरानी व्यवस्था को बंद करने की कार्यवाही के बीच शहर वासी दो पाठ में पिसते नजर आ रहे हैं जेएमसी की लापरवाही से खुली पाइपलाइन छोड़ने से लाइनों में गंदा पानी दूषित जल के रूप में लोगों के घरों तक पहुंच कर डायरिया और टाइफाइड की बीमारी फैला रहा है वहीं दूसरी ओर शहर वासी ठंड के मौसम में पिए जल को तरस रहे हैं नगर निगम जल सप्लाई की पुरानी व्यवस्था बंद कर रहा है तो जेएमसी इस क्षेत्र की नई लाइन में जल सप्लाई नहीं कर पा रही है कहीं जेएमसी का पानी फालतू बह रहा है तो कहीं लोग जल को तरस रहे हैं जेएमसी नई व्यवस्था लागू करने में पूरी तरह विफल है शहर में पुरानी लाइनों के मकड जाल का ही कारण रहा है कि शहर के हर मोहल्ले और गली में पेए जल उपलब्ध है लेकिन नई व्यवस्था ने लोगों को परेशान कर रखा है कंपनी के अधिकारी हर क्षेत्र में जल आपूर्ति का दावत तो करते देखे गए हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है नई लाइनों में जल सप्लाई का ताजा उदाहरण शहर की किला टंकी है जिसकी पुरानी लाइन से चल सप्लाई बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया यहां कंपनी का दावा है की नई लाइन से पुराने समय पर जल सप्लाई दिया जा रहा है लेकिन देखा गया है कि किला टंकी के आसपास का बड़ा क्षेत्र चार दिनों से पानी नहीं आने से परेशान है जबकि जेएमसी के रिकॉर्ड पर यहां नई लाइन से पुराने समय पर पानी सप्लाई का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है यह कैसी विडंबना है कि शहर वासी नगर निगम और जेएमसी कंपनी के दो पार्ट में पिसने को मजबूर है। अकील आजाद/ईएमएस/06/01/26