क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


दिन दहाडे दिया था वारदात को अंजाम, दो आरोपियो से 4 लाख का माल बरामद भोपाल(ईएमएस)। नये शहर की कोलार थाना पुलिस ने सोशल मीडिया क्रिऐटर के सूने मकान से दिन दहाडे चोरी कर कीमती माल पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपियो को दबोचा है। आरोपियो के पास से टीम ने करीब 4 लाख का माल बरामद किया है। थाना प्रभारी कोलार संजय सोनी से मिली जानकारी के अनुसार बीती 12 दिसंबर 2025 को फरियादी रुद्राक्ष श्रीवास्तव पिता स्व. महेश श्रीवास्तव (25) निवासी शिर्डीपुरम मंदाकिनी कोलार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की वह सोशल क्रिऐटिविटी का काम करता है। 12 दिसबंर की को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने घर के मैनगेट का सेन्टल लॉक लगाकर अपने दोस्त से मिलने अरेरा कालोनी चला गया था। शाम करीब पॉच बजे जब वह वापस घर आया तो देखा की घर के गेट के सेन्टर लॉक की दीवाल जहां सेन्ट्रल लॉक लगा वह उखडी हुई थी, और मैन गेट की प्लाई को तोड कर अज्ञात आरोपी ने घर मे घुसकर एक लेपटाप, मॉनिटर, कैमर उसके तीन लैंस , लाईट, बैटरिया, कीमती घडी सहित पॉच हजार की नगदी चोरी कर फरार हो गया। जॉच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम गठित की गयी। टीम के चलते घटना स्थल के आसपास सहित आरोपियो के आने-जाने के रास्तों का रुट मैप तैयार कर यहॉ लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज जें दो संदिग्ध आरोपी नजर आये जिनकी पहचान अनवर पिता बाबू खान निवासी, बाग उमराव दुल्हा ऐशबाग और अकबर पिता प्यारे मिंया निवासी, काजी कैम्प बावडी के पास थाना हनुमानगंज के रुप में जुटाई। इसके बाद टीम ने मुखबिर की मदद से बीते दिन दोनो संदेहियो को हिरासत में लेकर पूंछताछ की। आरोपियो ने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया माल जप्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियो से अन्य चोरी की घटनाओ के सबंध में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 6 जनवरी