ग्वालियर (ईएमएस)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति मुदुरो और उनकी पत्नी का अपहरण और वेनेजुएला की राष्ट्रीय संप्रभुता पर साम्राज्यवादी हमले और वेनेजुएला को अपना नव उपनिवेशवादी गुलाम बनाए जाने के विरोध में कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट भा क पा म प्र राज्य कार्यकारिणी सदस्य, कॉमरेड अशोक पाठक म प्र राज्य परिषद सदस्य,कॉम प्रकाश वर्मा रिटायर्ड कर्मचारी नेता, कॉम अनवर खान ग्वालियर कमेटी सचिव एवं कॉम रमेश सविता ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन ( एटक ) के उपाध्यक्ष एवं ऑटो रिक्शा कर्मचारी यूनियन के महासचिव द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति में अमरीकी सरकार द्वारा वेनेज़ुएला और उसके लोगों की संप्रभुता के क्रूर उल्लंघन की कड़ी निंदा और भर्त्सना करते हुए कहा कि राजकीय आतंकवाद के एक जघन्य कदम के बतौर, अमरीका ने वेनेज़ुएला की राजधानी कराकस और मिरांडा, अरगुआ तथा लागुएरा राज्यों के नागरिक और सैन्य क्षेत्रों पर अपनी सशस्त्र सेनाओं के ज़रिये हमला किया है। और अमरीकी सेनाओं ने वेनेज़ुएला के विधिवत निर्वाचित राष्ट्रपति निकोलस मुदुरो और उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया है। अमरीकी साम्राज्यवाद के ये कदम अंतरराष्ट्रीय कानून के सभी उसूलों का पूर्ण उल्लंघन हैं। ये संयुक्त राष्ट्र चार्टर का गंभीर उल्लंघन हैं, जो किसी भी राष्ट्र की संप्रभुता के सम्मान, राज्यों की कानूनी समानता और बल प्रयोग पर रोक की मांग करता है। अमरीकी साम्राज्यवाद की ये कार्यवाहियां कैरिबियाई क्षेत्र व पूरे लैटिन अमरीका में शांति के लिए एक गंभीर खतरा हैं। ये दर्शाती हैं कि कोई भी देश अमरीका के ऐसे हमलों से सुरक्षित नहीं है। कोलंबिया, क्यूबा, मैक्सिको, चिली, ब्राज़ील, ईरान, रूस, चीन और दुनिया के कई अन्य देशों ने वेनेज़ुएला के खिलाफ़ अमरीका द्वारा किए गए इस अवैध हमले की निंदा की है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गण ने वेनेज़ुएला और उसके लोगों के खिलाफ़ अमरीका के इस हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार से मांग करती है कि सरकार अपने रुख को स्पष्ट करे। ईएमएस, 06 जनवरी, 2026