क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


- संबंधित अधिकारियों को ‎दिए , आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश - फुटपाथ या खुले में सोने वालों को रैन बसेरों में पहुंचायें ग्वालियर ( ईएमएस )। अपर आयुक्त टी.प्रतीक राव ने बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिए। अत्यधिक सर्दी को देखते हुए अपर आयुक्त टी.प्रतीक राव ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया सर्दी को देखते हुए सभी अधिकारी अलर्ट रहें क्षेत्र में भ्रमण कर फुटपाथ या खुले में सोने वालों को रैन बसेरों में पहुंचायें। उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्था का जायजा लिया और वहां रह रहे लोगो से कुशल क्षेम पूछा तथा आश्रय स्थल में जल रहे अलाव एवं गरम कपड़ों की पर्याप्त व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही आश्रय स्थल पर कार्यरत केयर टेकरों को साफ सफाई के साथ साथ गर्म कपड़ों की पर्याप्त मात्रा स्टॉक में रखने हेतु दिशा निर्देशित किया। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्तों द्वारा रैन बसेरों का रात्रिकालीन भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता को मांडरे की माता स्थित आश्रय स्थल पर एक केयरटेकर श्री गजेन्द्र राजावत अनुपस्थित मिलने पर पांच दिवस का वेतन काटा गया तथा चेतावनी दी गई। इसके साथ ही उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा बस स्टेंड स्थित आश्रय स्थल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान केयर टेकर श्री अभय श्रीवास्तव अनुपस्थित मिलने पर चार दिवस का वेतन काटा गया।