क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


- अध्ययनरत सभी छात्रों को गर्म स्वेटर एवं मिष्ठान्न वितरण किया गया शिवपुरी (ईएमएस)। शासकीय प्राथमिक विद्यालय कठमई विकास खंड शिवपुरी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री श्री डॉ राघवेंद्र शर्मा एवं आध्यात्मिक धर्मगुरू श्री डॉ रघुवीर सिंह जी ,श्री विवेक श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी ,श्री समीर गांधी वरिष्ठ समाजसेवी , बालकृष्ण ओझा बीआरसी शिवपुरी ,विनोद तिवारी बीआरसी करेरा , दिनेश गुप्ता बीएसी, भूपेंद्र महोर जन शिक्षक, श्रीमती नूतन जाटव प्रधानाध्यापक , श्रीमती हेमलता वर्मा ,एवं पलकों की उपस्थित में अध्ययनरत सभी छात्रों को गंगाजल गैस एजेंसी शिवपुरी के द्वारा गर्म स्वेटर एवं मिष्ठान्न वितरण किया गया । इसके पूर्व छात्रों से चर्चा करते हुए डॉ राघवेंद्र शर्मा और डॉ रघुवीर सिंह जी ने चर्चा की छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ में बढ़-चढ़कर के जवाब प्रस्तुत किया छात्रों ने उत्साह पूर्वक कहानी कविताएं भी सुनाई विशेष रूप से कक्षा चार के छात्र ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य जानकारियां विस्तृत रूप से दी और उसके जवाब से प्रसन्न होकर डॉ शर्मा द्वारा बच्चों को नगद पुरस्कार भी दिए । छात्रों को गर्म कपड़ों के छात्र स्कूल आने से वंचित न रहें , गर्म कपड़ों के मिलने से छात्रों को विद्यालय मे नियमित रूप से उपस्थित हो सकेंगे । संपूर्ण कार्यक्रम गंगाजल गैस एजेंसी शिवपुरी के सहयोग से किया गया विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक श्रीमती नूतन जाटव ने गंगाचल एजेंसी का आभार व्यक्त किया। रंजीत गुप्ता/06/01/2026