क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


- 3-4 किलोमीटर तक मचाया तांडव, दूर जाकर पेड़ से टकराई - नशे की हालत में वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में टीटी नगर इलाके की सड़कों पर मंगलवारको नशे में धुत्त एक तेज रफ्तार विटारा कार चालक ने कहर बरपाते हुए से रास्ते में आए करीब दर्जन भर लोगो को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने माता मंदिर से लेकर रंग महल चौराहे तक रास्ते में आए करीब दर्जन भर से अधिक लोगों को टक्कर मारते हुए फरार होने की कोशिश करता रहा। बेकाबू और तेज स्पीड से भाग रही कार की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए। आखिरी में कार एक पेड़ से टकराकर रुकी, जिसके बाद लोगो ने चालक को पकड़ते हुए उसका वीडियो बनाया बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था, और वाहन पर उसका कोई नियंत्रण नहीं था। दोपहर के समय उसका कहर माता मंदिर क्षेत्र से शुरू हुआ। यहॉ से कार चालक ने ने लोगों को टक्कर मारते हुए भागना शुरू किया। इसके बाद चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए नानके पेट्रोल पंप, अपेक्स बैंक चौराहा और टीटी नगर होते हुए रंग महल चौराहे तक करीब 3-4 किलोमीटर तक कई राहगीरों और वाहन चालकों को टक्कर मारी। मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी, कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। आखिर में रंग महल चौराहे को पार करते समय बेकाबू कार एक पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में घायल हुए लोगो को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशे में वाहन चलाने और जानलेवा लापरवाही बरतने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे में टीटी नगर पुलिस ने बताया की कार का नबंर एमपी 04 जेडए 2299 है, जिसके चालक आरोपी हरीश मालवीय को हिरासत में लिया गया है। आरोपी नशे की हालत में वाहन चला रहा था। शिकायत मिलने पर सामने आया कि उसने 5-6 लोगों को टक्कर मारी है, जिससे उन्हें चोटें आई हैं। कई वाहन चालकों की शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस अब उन सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जहां से आरोपी हरीश मालवीय अपनी विटारा कार लेकर गुजरा था। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आरोपी ने शराब कहां पी थी, और क्या कार में उसके साथ कोई और भी मौजूद था या नहीं। फिलहाल आरोपी चालक नशे की हालत में होने के चलते कोई जानकारी नहीं दे सका है। जुनेद / 6 जनवरी