गुना (ईएमएस) । कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पतंग के मांझे से घायल युवक को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ग्राम कुंदा, तहसील राघौगढ़ निवासी जैमा बंजारा को आज कलेक्ट्रेट में सहायता राशि का चेक सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि ल 31 दिसंबर को श्री जैमा बंजारा मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान बीजी रोड पर अज्ञात पतंग के मांझे की चपेट में आने से वे घायल हो गए थे। आवेदक द्वारा सहायता की मांग प्रस्तुत की गई, जिस पर कलेक्टर श्री कन्याल ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए 5000 हजार की राशि का सहयोग राशि का चैक प्रदान किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी नागरिक के संकट की घड़ी में प्रशासन उसके साथ खड़ा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि पतंग उड़ाते समय प्रतिबंधित एवं खतरनाक मांझे का उपयोग न करें, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। (सीताराम नाटानी ईएमएस)