क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


सागर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के सागर जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब चोरों ने घरों के बाद किसानों के खेतों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमाढाना से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने एक किसान के खेत से सिंचाई उपकरण चोरी कर लिए।पीड़ित किसान लालू चौधरी पिता परमलाल चौधरी ने इस संबंध में जैसीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। किसान के अनुसार, उनके खेत में फसलों की सिंचाई के लिए पाइपलाइन में पीतल के स्प्रिंकलर लगाए गए थे। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर खेत में घुसे और करीब 14 नग पीतल के स्प्रिंकलर चोरी कर ले गए। चोरी गए स्प्रिंकलरों की अनुमानित कीमत लगभग 13 हजार रुपये बताई जा रही है।मंगलवार सुबह जब किसान खेत पहुंचे तो सिंचाई उपकरण गायब मिले। इसके बाद उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पूर्व में भी कृषि उपकरणों की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही चोरियों से किसानों में दहशत और नाराजगी का माहौल है। किसानों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निखिल सोधिया/ईएमएस/06/01/2026