क्षेत्रीय
06-Jan-2026
...


- 24 घण्टे के भीतर तीनों आरोपी गिरफ्तार, माननीय न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल सागर (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में महिला अपराधों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति के अंतर्गत थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के गंभीर प्रकरण में 24 घण्टे के भीतर त्वरित, संवेदनशील एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। 04 जनवरी 2026 को पीड़िता/फरियादिया द्वारा थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी देवा विश्वकर्मा उसके घर आया, दरवाजा खुलवाकर जबरन घर के अंदर घुसा एवं जबरन बलात्कार किया। घटना के पश्चात आरोपी देवा के चले जाने पर उसके साथी रवि एवं प्रकाश पीड़िता के घर आए तथा बलात्कार की बात किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। गंभीर भय के कारण पीड़िता ने प्रारंभ में घटना का खुलासा नहीं किया।पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 332(बी), 64(2), 87, 115(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाही प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी मोतीनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर 05 जनवरी 2026 को आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।गिरफ्तार आरोपीगण देवा पिता नेतराम विश्वकर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी संतकबीर वार्ड, सागर प्रकाश पिता नेतराम विश्वकर्मा, उम्र 28 वर्ष, निवासी संतरविदास वार्ड, सागर रवि पिता उत्तम अहिरवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी शिवाजी वार्ड, गोपालगंज, सागर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।अपराधिक इतिहास गिरफ्तार आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व से गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं प्रकाश विश्वकर्मा (कुल अपराध – 09),देवा विश्वकर्मा (कुल अपराध – 01),रवि अहिरवार (कुल अपराध – 01), इस त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही— निरीक्षक जसवंत राजपूत – थाना प्रभारी, मोतीनगर उप निरीक्षक सत्यभामा मिश्रा,प्रधान आरक्षक अरूण दुबे,आरक्षक विनय कुमार,आरक्षक विनीत भारद्वाज, राहुल। संदेश - सागर पुलिस महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ऐसे जघन्य अपराधों में त्वरित, निष्पक्ष एवं कठोर कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। निखिल सोधिया/ईएमएस/06/01/2026