क्षेत्रीय
06-Jan-2026


समय सीमा की बैठक में अधिकारियों से कहा कलेक्टर ने, अवैध उत्खनन, परिवहन पर सख्त कार्यवाही की निर्देश फोटो अपनी खबर में छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियेां को स्पष्ट कहा कि केवल लिख देने से निराकरण मानकर समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए रखे गए प्रकरणों को बंद नहीं किया जाएगा। यदि अपेक्षित कार्यवाही कर दी गई है तो फोट,वीडियो के प्रमाण के साथ निराकरण दर्ज होगा। संतुष्ट होने पर ही प्रकरण को समीक्षा से हटाया जाएगा। उन्होंन इस दौरान समय-सीमा प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में जिले के विभिन्न विभागों की प्रदेश स्तर पर विभागवार स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग विभागीय रैंकिंग में प्रदेश के टॉप 10 में शामिल रहने का प्रयास करें। कलेक्टर नारायन ने नगर निगम छिंदवाड़ा को निर्देश दिए कि प्रभारी अधिकारी को प्रतिदिन रात्रि में शहर के भ्रमण के लिए भेजें और बेसहारा नागरिकों को ठंड से सुरक्षित रखने समझाइश देकर रैन बसेरों में शिफ्ट कराएं। सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों में स्वीप गतिविधि आयोजित कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करें और उन्हें फॉर्म 6 उपलब्ध कराने भी कलेक्टर ने कहा। अवैध उत्खनन की शिकायतों पर दिखे नाराज कलेक्टर ने कोयलांचल क्षेत्र एवं लोहांगी नदी से रेत के अवैध उत्खनन , परिवहन को लेकर आ रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन पर पूरी नजर रखें और पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। अवैध शराब अहातों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब के सेवन पर लगातार कार्यवाही कर प्रति सप्ताह कार्यवाही कर अवगत कराने कहा। पीएमएफएमई योजना की सुस्त प्रगति पर लगाई लताड़ कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में कम साप्ताहिक प्रगति पाए जाने पर भी नाराजगी जताई । उन्होंने आगामी सप्ताह में स्थिति सुधारनें और लक्ष्य के अनुरूप पर्याप्त संख्या मे गुणवत्तापूर्ण प्रकरण बैंकों में भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैंकों से समन्वय कर स्वीकृत प्रकरणों में ऋण का वितरण भी यथाशीघ्र करवाने के निर्देश दिए हैं। अनावश्यक खड़े वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने हर्रई मार्ग के साथ ही सिवनी मार्ग पर भी रात्रि में अनावश्यक खड़े बड़े वाहनों पर लगातार चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई को छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग के शेष गड्ढों की मरम्मत का कार्य 2 दिन में पूर्ण कराने कहा। ईएमएस/मोहने/ 06 जनवरी 2026