क्षेत्रीय
06-Jan-2026


जनसुनवाई में आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारी छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने मंगलवार केा अपने कार्यालय के सभाकक्ष में जनसुनवाई की। इसमें सवा सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और उनके निराकरण की मांग की। सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के भृत्य अपने तीन महीने के वेतन की मांग करने यहां पहुंचे। आवेदन में यहां के भृत्य राजाराम धुर्वे ने बताया कि उसे अक्टूबर के महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। उसके छोटे बच्चे और वृद्ध माता पिता साथ रहते हैं। तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। सिर्फ वेतन पर ही निर्भर भृत्य ने कलेक्टर को शीघ्र वेतन दिलाने की मांग की। इसके अलावा अन्य शिकायतों से संबंधित सवा सौ से ज्यादा समस्याओं के आवेदन जनसुनवाई में आए। कलेक्टर ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई में मुख्य रूप से ज़मीन का सीमांकन करने, संबल योजना का लाभ दिलाने, सडक़ बनाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आदि से संबंधित आवेदन मिले।कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एडीएम धीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व अंकिता त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। ये समस्याएं लेकर आए लोग ग्राम हिरनाखेड़ा के जेठू किरार ने खेत पर किए कब्जे को हटवाने, ग्राम पंचायत कांगरा के सरपंच ने ग्राम पंचायत कांगरा अंतर्गत ग्राम चंदनिया कोयलवाड़ीढाना में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने, नगरपालिका परिषद दमुआ की सीता ककोडिय़ा, ताराबाई रावतेल एवं राधा नागले ने आवास के लिये शासकीय भूमि का पट्टा प्रदाय करने, ग्राम पंचायत ईकलबिहरी के नूरानी मस्जिद कमेटी ने ग्राम में कब्रिस्तान के लिये जमीन आवंटन करने, जुन्नारदेव के खेमचन्द्र पाल ने सेवानिवृत्ति पर पात्रता अनुसार मिलने वाले उपादान की राशि दिलाने, ग्राम मोघर चांद की कु.अभिलाखा ने आर्थिक सहायता दिलाने, पालाखेड़ की नूरजहां शाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने व ग्राम पंचायत गुर्रेखुर्रेमउ के सरपंच ने गुर्रेखुर्रेमउ के ढाना रायजामुन में बिजली पोल लगवाने आदि के आवेदन दिए। ईएमएस/मोहने/ 06 जनवरी 2026